BU University Bhopal : बीयू गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने किया हंगामा, तब सुधरी व्यवस्थाएं

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने कुलपति का चेंबर घेर लिया। एक दिन पहले कुलपति प्रो. एसके जैन ने इन छात्राओं की मांगों को दरकिनार करते हुए बात आई गई कर दी, लेकिन छात्राएं बुधवार को फिर से अपनी मांगों को लेकर कुलपति के पास पहुंच गईं। इस दौरान कुलपति को उनकी मांगें माननी पड़ीं, तब जाकर माहौल शांत हुआ। दरअसल, एक दिन पहले विवि के इंदिरा गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन से हॉस्टल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बात की, समस्या का हल न होते देख वे कुलपति के चेंबर तक पहुंच गईं। करीब 130 छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन बीयू के अधिकारियों सहित कुलपति ने उनकी एक भी मांग को नहीं माना। बुधवार को इन्हीं छात्राओं ने कुलपति के चेंबर को घेर लिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद कुलपति प्रो. एसके जैन ने उनसे बात करने के बाद सभी मांगों को मानते हुए लिखित में आश्वासन दिया।
यह थी समस्याएं, कुलपति ने मानी मांगें
इंदिरा गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के अनुसार उनके हॉस्टल में भोजन की व्यवस्था में आ रही समस्याओं को लेकर कई बार बीयू प्रशासन को अवगत करा चुकी थीं। उनका कहना है कि हॉस्टल के मेस में कोई परमानेंट कुक नहीं है। कुक का बार-बार ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिससे भोजन की व्यवस्था प्रभावित होती है। छात्राओं की मांग है कि परमानेंट कुक की व्यवस्था की जाए, जिसे कुलपति ने माना और लिखित में आवश्वासन दिया। इसके अलावा रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद होने के साथ ही हॉस्टल के कमरों का उचित मेंटेनेंस नहीं होने और वाटर कूलर लगाने आदि की मांगें थी, जिन्हें मान लिया गया है।
बाथरूम में निकला था सांप, छात्रा डरी
हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने बताया कि अंधेेरे और मेंटेनेंस की कमी के कारण कुछ दिन पहले हॉस्टल के बाथरूम में एक सांप निकला था, जिसे देख छात्रा काफी डर गई थीं। वहीं रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से भी सांप, बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर कुलपति को मांग पत्र दिया था, जिन्हें मानते हुए लिखित में समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS