कोरोना में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को बीयू देगा अनुकंपा नियुक्ति

भोपाल। कोरोना काल के गाल में समा गए बीयू के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों के परिजनों को बीयू में जल्द अनुकंपा नौकरी मिलेगी। यह निर्णय शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में ले लिया गया है। बैठक में करीब एक दर्जन से ज्यादा मुद्दे रखे गए थे। जिसमें यह मुद्दा भी प्रमुखता के साथ रखा गया था। ईसी की बैठक में सत्र 2020-21 के दीक्षांत समारोह को स्वीकृति मिल गई है। कोरोना काल में पहली बार (Barakatullah University) बीयू सत्र 2020-21 का दीक्षांत समारोह 26 अक्टूबर को आयोजित करेगा। राज्यपाल मंगुभाई सी पटेल ने बीयू को दीक्षांत समारोह आयोजित कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। बीयू के रजिस्ट्रार आईके मंसूरी ने इसकी पुष्टि की।
बीयू में इनके परिजनों को मिलेगी अनुकंपा
स्व. नंद कुमार सेन, शिव कुमार राजपूत, नंदजी यादव, राजू महाजन, खलील खान, मो. शाहिद खान, गजराज सिंह परमार नियमित कर्मचारियों में शामिल थे। वहीं दैवेभो कर्मचारियों में बसंत बामनिया, नितिन गरूड, ध्रुवलाल शाह, सुमन विश्वकर्मा, नारायण आंजने और शकुन करोसिया शामिल हैं।
82 प्रोफेसरों और कर्मचारियों की गई जान
उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज और विश्वविद्यालय में कार्यरत करीब 82 प्रोफेसरों और कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण से निधन हुआ है। दिवंगत हुए प्रोफेसर और कर्मचारियों के आश्रित पारिवारिक सदस्यों को शासन ने अनुकंपा नियुक्ति देने के आदेश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS