मप्र विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण का बिना सुने पटवारी ने किया विरोध, नाथ बोले-हम इस विरोध के साथ नहीं

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विरोध जताकर खुद अपनी किरकिरी करा ली। उन्होंने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने अध्यक्ष के सामने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विधायक जीतू पटवारी ने जिस तरह से ट्वीट करके विरोध दर्ज कराया है। यह गलत परंपरा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यह बताएं कि यह क्या यह कांग्रेस का स्टंट है, या फिर हकीकत क्या है। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सदन से कहा कि इससे सदन की गरिमा आहत हुई है। वे इससे सहमत हैं। सदन की परंपरा को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। यदि सदन की परंपरा खंडित होती है, तो हम भी उसके भागीदार है। उन्होंने साफ कर दिया कि यह कांग्रेस पार्टी का फैसला नहीं है, ऐसे ट्वीट से सहमत नहीं हैं। जो सदन की गरिमा को आहत करता हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने गलत परंपरा का विरोध किया है। उन्होंने अपनी बात कही है। जिसके लिए वे हृदय से आभारी हैं।
सदस्य सदन की गरिमा को खंडित नहीं करें
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की ओर से उठाए गए मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सदन संसदीय परंपराओं व सभी के सहयोग से चलता है। संसदीय मान्य परंपराओं को खंडित नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदस्य जीतू पटवारी ने राज्यपाल का विरोध किया है, या अभिभाषण का यह स्पष्ट नहीं है। जब सदन में भी नहीं आए तो कैसे अभिभाषण का विरोध कर सकते हैं। ऐसे में अभी जो कार्यवाही चल रही है वह ठीक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS