Budhni News : मप्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 1 क्विंटल गांजे के साथ पकड़े गए 2 आरोपी

Budhni News : मप्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 1 क्विंटल गांजे के साथ पकड़े गए 2 आरोपी
X
मध्य प्रदेश के सिहोर जिले की भेरूंदा पुलिस ने एक क्विंटल गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा जप्त किए गए गांजे का मूल्य ₹15 लाख तक बताया जा रहा है ।

बुधनी । मध्य प्रदेश में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है । इसके कारण कई युवा नशे का शिकार होते जा रहे हैं । लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा नशे के व्यापार को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है । ऐसे ही एक कार्यवाही मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी से सामने आई है ।

हुआ यह है कि मध्य प्रदेश के सिहोर जिले की भेरूंदा पुलिस ने एक क्विंटल गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा जप्त किए गए गांजे का मूल्य ₹15 लाख तक बताया जा रहा है ।

इस मामले में एसडीओपी आकाश अमलकर ने मीडिया को बताया है कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के ग्राम राला के पास स्थित तिलाडिया रोड में एक झोपड़ी है । जहां पर बहुत सारा गंज छुपाया हुआ है । इसके पास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झोपड़ी को जप्त किया और उसकी तलाशी करने लगे ।जिसमें चार बाग में रखें हुआ लगभग एक क्विंटल गांजा प्राप्त हुआ और साथ में मौके पर दो आरोपी युवाओं को भी पकड़ लिया गया ।

जिन आरोपों युवाओं को पकड़ा गया है । उन्होंने अपना नाम राकेश यादव और विष्णु प्रसाद यादव बताया है । उनके द्वारा पुलिस को पूछताछ करने पर यह भी बताया गया है कि वह यह गंजा आसपास के युवकों को बेचा करते थे । अब पुलिस यह तहकिकात रही है कि यह नशे की यह रैकेट कहां तक फैली थी । गांजा कहां से आता था और इस जहर के व्यापार में और कौन-कौन आरोपी शामिल है ।

Tags

Next Story