Budhni news : कैप्सूल वाहन ने सड़क पर गायों को कुचला , 5 गायों की हुई तत्काल मौत

Budhni news :  कैप्सूल वाहन ने सड़क पर गायों को कुचला , 5 गायों की हुई तत्काल मौत
X
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी (Budhni news) से बड़ी खबर आ रही है । जहां एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है । हुआ यह है कि ट्रक के द्वारा सड़क पर बैठी गायों को कुटल (crushed cows) दिया गया है , जिसके कारण 5 गायों की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

बुधनी । मध्य प्रदेश ( mp news ) में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है । इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी (Budhni news) से बड़ी खबर आ रही है । जहां एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है । हुआ यह है कि ट्रक के द्वारा सड़क पर बैठी गायों को कुटल (crushed cows) दिया गया है , जिसके कारण 5 गायों की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

पांच गायों की तत्काल मौत हो गई

दरअसल यह खबर सीहोर जिले के बुधनी की है । यहां पर एक कैप्सूल वाहन ट्रक के द्वारा सड़क पर बैठी आठ गायों को कुचल दिया गया है । इसके कारण मौके पर ही पांच गायों की तत्काल मौत हो गई और बची तीन गायों को घायल अवस्था में पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा उपचार करने ले जाया गया है । जैसे ही यह हादसा हुआ वैसे ही ट्रक सहित ट्रक चालक मौके से ही फरार हो गया है ।

इस घटना के बारे में मीडिया को बताते हुए बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने कहा कि कैप्सूल वाहन ट्रक बहुत तेज स्पीड में था । जिसके कारण वह चालक के कंट्रोल से बाहर हो गया । इस कारण ट्रक की टक्कर से पांच गायों की तत्काल ही मौत हो गई और तीन को घायल अवस्था में पशु चिकित्सालय ले जाया गया है । लेकिन चालक और ट्रक के मौके से ही फरार होने के कारण वह अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है ।

Tags

Next Story