बिल्डर ने फ्लैट बेचकर दूसरे को दे दिया कब्जा, मालिक को धमकाया

भोपाल। नरेला शंकरी में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 17 लाख रुपए में फ्लैट खरीदा। बिल्डर ने रजिस्ट्री कराकर पजेशन भी दे दिया। कुछ दिन बाद जब फ्लैट मालिक लौटा तो फ्लैट का ताला टूटा था और उसमें अन्य लोग रह रहे थे। जब उनसे बात की तो पता चला कि बिल्डर संदीप रमतानी और विशाल राजानी ने कहा कि हमने यह फ्लैट दूसरे को बेच दिया है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। परेशान होकर पीड़ित ने मंगलवार को कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी को शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच गोविंदुपरा एसडीएम मनोज वर्मा को सौंपी गई ह। मंगलवार को 40 से अधिक पीड़ितों ने शिकायती आवेदन पेश कर मदद की गुहार लगाई।
योगेश सूद पुत्र धरमवीर सूद निवासी आर 41 जोन 1 एमपी नगर ने बताया कि मेसर्स सुरभि होम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर व पार्टनर ने फ्लैट देने का कहकर धोखाधड़ी कर दी है। नरेला शंकरी में सुरभि परिसर केंपस में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जा रही है। यहां आठवीं मंजिल पर एक फ्लेट संदीप रमतानी और विशाल राजानी को 17 लाख 20 हजार रुपए का चैक देकर जुलाई 2018 में रजिस्ट्री कराई गई थी। फ्लैट का पजेशन भी दे दिया गया। लेकिन कुछ दिन बाद जब मं फ्लट पर पहुंचा तो वहां दूसरे लोग रह रहे थे। उन्होंने बताया कि यह फ्लट खरीदा ह। अब बिल्डर पीड़ित को धमका रहा है।
कोरोना में मृत विकलांग बेटे की नहीं मिली अनुग्रह राशि
विमला बाई पत्नी नामदेव काले निवासी गोविंदपुरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी 65 वर्ष की उम्र है मेरे पति का 2016 में देहांत हो गया था। एक पुत्र था जो विकलांग था। कोरोना पीड़ित होने की वजह से उसकी मौत हो गई। लेकिन मुझे अब तक सहायता राशि नहीं मिली है। जबकि कोरोना में मृत हुए लोगों के परिजनों को राशि मिल चुकी है।
बुजुर्ग ने बेटे को बेदखल करने की रखी मांग
जमुना कुशवाहा पत्नी छोटेराम कुशवाह उम्र 64 साल निवासी शंकराचार्य नगर बजरिया ने शिकायत की है कि मैं बेटी अनीता कुशवाहा के साथ रहती हूं। पुत्र भागीरथ कुशवाह विवाहिता है, जो आए दिन मेरे साथ मारपीट करते है। प्रॉपर्टी के बंटवारे का दवाब बनाते है। इसलिए मेरे बेटे को घर से बेदखल किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS