कांग्रेस नेता के दो मंजिला मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, वकील बोले- 'राजनीतिक षड्यंत्र के चलते कार्रवाई'

कांग्रेस नेता के दो मंजिला मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, वकील बोले- राजनीतिक षड्यंत्र के चलते कार्रवाई
X
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिवा चौधरी और कांग्रेस के पूर्व पार्षद दीपक चौधरी के शासकीय भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। प्रशासन का भूमाफिया और गुंडों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिवा चौधरी और कांग्रेस के पूर्व पार्षद दीपक चौधरी के शासकीय भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा। दो मंजिला मकान के नीचे बने ऑफिस और दुकान पर जेसीबी चला दी गई और अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान मंदिर परिसर की चार दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि कांग्रेस नेता शिवा चौधरी के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड है। उन पर 11 अपराध दर्ज है। चिन्हित भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। दो मंजिला मकान का बिना अनुमति के निर्माण किया गया है। जिसके चलते 12 हजार स्क्वायर फीट पर बने दो मंजिला मकान को जमींदोज किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक प्रशासन दो मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा था।

अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम द्वारा भी नोटिस दिया गया था। इस पूरी कार्रवाई को लेकर शिवा चौधरी के वकील जयंत त्रिपाठी का कहना है कि नोटिस के जवाब को लेकर शुक्रवार को तारीख लगी थी, जिसको लेकर जवाब पेश किया गया। प्रशासन ने गैर कानूनी काम किया है। इधर इसको लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी का कहना था कि प्रशासन में आज फैसला दिया है और आज ही कार्रवाई कर दी। कम से कम 3 दिन का समय देना चाहिए था। यह प्राकृतिक न्याय नहीं है। यह पूरी कार्रवाई द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की गई है। राजनीतिक षड्यंत्र के चलते यह पूरी कार्रवाई हुई है।

Tags

Next Story