युवती को बेरहमी के पीटने वाले युवक पर सीएम शिवराज का एक्शन, योगी के तर्ज पर घर पर चला बुल्डोजर

युवती को बेरहमी के पीटने वाले युवक पर सीएम शिवराज का एक्शन, योगी के तर्ज पर घर पर चला बुल्डोजर
X
भोपाल: रीवा में युवती को बेरहमी से पीटने वाले युवक को पुलिस ने मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया। जिसके बाद प्रशासन ने युवक के घर पर बुल्डोजर चला दिया है।

भोपाल: रीवा में युवती को बेरहमी से पीटने वाले युवक को पुलिस ने मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया। जिसके बाद प्रशासन ने युवक के घर पर बुल्डोजर चला दिया है। वहीं घटना के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही के मामले में टीआई श्वेता मौर्य को भी निबंलित कर दिया गया है।

दरअसल, 21 दिसंबर की दोपहर युवती को आरोपी पंकज त्रिपाठी मऊगंज से 20 किलोमीटर दूर ढेरा गांव ले गया था। यहां शादी के प्रपोजल पर वह गर्लफ्रेंड पर इस तरह भड़का कि गर्लफ्रेंड को मार-मारकर बेहोश कर दिया। उसने युवती को थप्पड़ मारे और बालों से खींचते हुए जमीन पर पटक दिया। इसके बाद चेहरे पर कूद-कूदकर ताबड़तोड़ लातें मारी। वह बेहोश हो गई। वहीं, पंकज का साथी भारत साकेत इस घटनाक्रम का वीडियो बनाता रहा। युवती को पिटता देख ग्रामीणों ने उसे बचाया। लोगों ने डायल 100 को भी सूचना दी। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आरोपी के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी। आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, वहां से जमानत मिल गई। शनिवार को वीडियो सामने आया, तो पुलिस फिर एक्शन में आई। फिर दोनों को मऊगंज कोर्ट में पेश किया गया।

Tags

Next Story