रेत माफियाओं की दबंगई, वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

मुरैना। जिले में रेत माफियाओं के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। माफियाओं ने एक बार फिर वन विभाग अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया है। एक ही दिन में वन विभाग अधिकारियों के साथ दो हादसे हुए।
जानकारी के मुताबिक मुरैना जिला न्यायालय से कार्यालय जाते समय वन विभाग अधिकारी के वाहन को माफियाओं ने रेत के ट्रैक्टर से टक्कर मारने का प्रयास किया और फिर वन अधिकारी को जान से मारने की धमकी देकर वाहन लेकर फरार हो गया।
उसके बाद शाम को वन चौकी पर चेकिंग पॉइंट लगाकर रेत के ट्रैक्टरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन रेत माफिया ने ट्रैक्टर नहीं रोका और सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गया, जिससे ट्राली का हिस्सा बीच सडक़ पर गिर गया और चालक ट्रेक्टर लेकर चला गया। कुछ देर बाद आकर ट्रॉली के पहिये को लेकर भी फरार हो गया।
दोनों घटनाओं में वन अधिकारी और उसकी टीम बाल-बाल बचे। बता दें कुछ दिन पहले भी माफियाओं ने वन अधिकारियों पर जमकर हमला बोला था। जहां चलती गाड़ी से पत्थर गिराए गये थे और 100 से अधिक लोगों ने वनकर्मियों को घेरकर उनपर डंडे बरसाए थे, जिसमें एक कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया था। इतना ही नहीं ये माफिया इतने बेखौफ़ हैं की कुछ दिन पहले इन पर कार्रवाही कर रही महिला एसडीओ (SDO) श्रद्धा पांढरे पर भी कई बार हमले किए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS