MPPSC 2023: राज्य वन सेवा विभाग में 139 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 1 लाख रूपए तक मिलेगी सैलरी, आवेदन शुरू

भोपाल ; सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का नोटीफिकेशन जारी कर दी है। जिसके लिए आज यानि की 06 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि आयोग द्वारा राज्य वन सेवा के कूल 139 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसमें से सहायक वन संरक्षक की रिक्तियों के लिए 13 पद और वन रेंजर की 126 पद पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
mppsc.mp.gov.in पर उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन प्रदान करना चाहते है। वो mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आवेदन में संसोधन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2023 है। इसके साथ ही प्रत्येक गलती के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
इस दिन होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 रविवार को किया जाएगी। परीक्षा को दो पालियों में पूरा किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 4 बजकर 15 मिनट तक चलेगी। जिसमें सामान्य अभिरुचि का पेपर होगा। आपको बता दें परीक्षा का प्रवेश पत्र 8 दिसंबर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जहां तक आयु सीमा की बात है इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अधिक जानकारी ले सकते है।
जानें कितना मिलेगा वेतन
सहायक वन संरक्षक का वेतमान 56,100 से 1,77,500 रुपये तक होगा
वन रेंजर का वेतनमान 36,200 से 1,14,800 रुपये होगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS