MPPSC Recruitment 2023 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 600 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 22 जून आवेदन की आखिरी तारीख, देखें डिटेल

भोपाल; सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 600 से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास महज 22 जून तक का समय है। अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक साइट www.mppsc.mp.gov.in पर विजिट कर सकते है।
मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग में 100 पदों पर यह भर्ती की जा रही है। इसके लिए एमपीपीएससी (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ किया जाएगा।
अगले 7 महीनों में होगी 10 विभागों की भर्ती परीक्षाएं
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 10 विभागों की भर्ती की परीक्षा 7 महीनों में होगी। इस परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मी जताई जा रही है।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जहां तक आयु सीमा की बात है इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
इतना लगेगा शुल्क
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 250 रुपए शुल्क लगेगा। इस परीक्षा में शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त एमपी आनलाइन के अधिकृत कियोस्क के जरिए नकद रुपए देकर भी किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS