Narsinghpur news: जमीन से निकला गड़ा धन, खोदाई करते समय मजदूरों की पड़ी सिक्कों पर नजर

नरसिंहपुर; मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खम्बा गाड़ने के दौरान खोदाई करते वक़्त लोगों को जमीन के अंदर से अचानक पुराने सिक्के मिले। जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग बेहद खुश हुए। बता दें कि यह सिक्के प्रचीनकाल के बताए जा रहे है। तो वही लोगों का मानना है कि यह कोई पुराना गड़ा हुआ धन है।
सिक्कों की जांच जारी
वही इस बात जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को अपने कब्जे में लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुरातत्व विभाग और पुलिस विभाग का कहना है कि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई हो पाई है कि उक्त सिक्के चांदी के हैं या अल्मुनियम के। फ़िलहाल इसकी जांच जारी है। उसके बाद ही आगे कुछ कहा जाएगा।
पहले भी मिल चुके है लोगों को सिक्के
बता दें यह मामला नरसिंगपुर थाना सिंहपुर चौकी अंतर्गत ग्राम लोकीपार का है। जहां पर पिलर का गड्ढा करते वक्त पुराने सिक्के मिलने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार इसी जगहे पर पहले भी एक दो बार पुराने सिक्के मिल चुके है।
सिक्के उर्दू भाषा में अंकित है
खुदाई के दौरान लोगों को जो सिक्के हासिल हुए हैं उनमें उर्दू भाषा अंकित है। उर्दू भाषा अंकित होने के कारण स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मुगलकालीन हो सकते हैं। सिक्के मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम टूट पड़ा और वह सिक्कों की तलाश में जुट गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें जो सिक्के मिले हैं वह चांदी के हैं। हालांकि अभी तक सिक्के चांदी के हैं या अल्मुनियम के इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS