दमोह : बोरवेल से निकली आग, कई गांवो में प्राकृतिक गैसों के भंडार के मिले प्रमाण

दमोह : बोरवेल से निकली आग, कई गांवो में प्राकृतिक गैसों के भंडार के मिले प्रमाण
X
हटा में लंबे समय से शोध कार्य कर रही ONGC को क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों और गैस के अपार भंडार होने की संभावनाएं मिल रही हैं। पढ़िए पूरी खबर-

दमोह। हटा ब्लाक के कई गांवो में किसानों द्वारा खेतों में फसलों की सिंचाई के कराए गए बोरवेल्स में प्राकृतिक गैसों सहित कई ईंधन तत्व होने के प्रमाण मिल रहे हैं। काईखेड़ा, कमता सहित लगभग 24 से अधिक गांवो में मीथेन गैस के भंडार मिलने से संकेत मिले हैं। हटा में लंबे समय से शोध कार्य कर रही ONGC को क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों और गैस के अपार भंडार होने की संभावनाएं मिल रही हैं। कई जगह किसानों ने ONGC टीम को क्षेत्र के लोगों ने अपने बोरवेल दिखाए, जिनमें गैस निकल रही है और आग पकड़ रही है। इसके बाद जांच और तेज की गई। बोरिंग से पानी की जगह आग निकल रही है।

इसी तरह मुहरई गांव में नलों के पानी में अजीब सी गंध आ रही थी। लोगों को पानी का स्वाद अच्छा नहीं लगा। दो साल पहले किसान मुन्ना पटेल ने अपने खेत में तीन सौ फीट बोर कराया था। पानी में गंध होने की वजह से माचिस की तीली जलाकर पानी में लगाई तो पानी में आग लग गई। गांव में दर्जन भर से ज्यादा किसानों ने अपने खेत मे बोर कराया, तो उसमें भी गैस जैसी गंध आ रही थी। किसानों के आरोप है कि बोरवेल के पानी मे आग लगने की सूचना प्रशासन को दी लेकिन कोई पहल नहीं हुई।

कुछ जगह तो किसान बोरबेल से निकलने वाली गैस को घरेलू इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे भोजन भी पका रहे है। पिछले साल मादो, डौली गांव के पास भी बोरबेल से गैस निकलने के मामले सामने आए थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा यहां संभावनाओं की कोई तलाश नहीं की गई। हाल ही में कमता और काइखेड़ा गांव में फिर गैस निकलने के बाद अब पीएचई विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।

Tags

Next Story