Bus Accident in MP: एमपी में नहीं थम रहे बस हादसे, फिर हुए दर्जनों घायल

Bus Accident in MP: एमपी में नहीं थम रहे बस हादसे, फिर हुए दर्जनों घायल
X
प्रदेश में लगातार बस हादसों की खबरें सामने आ रही है। एक के बाद एक हादसों की मानो झड़ी ही लग गई है। श्योपुर और त्योंथर से भी बस हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि एक बस आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई है।

भोपाल। प्रदेश में लगातार बस हादसों की खबरें सामने आ रही है। एक के बाद एक हादसों की मानो झड़ी ही लग गई है। श्योपुर और त्योंथर से भी बस हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि एक बस आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई है। वहीं दूसरी बस का टायर फटने से रोड से उतर जाने की खबर है। दोनों ही हादसों में यात्रियों के घायल हेने की तो सूचना है, लेकिन किसी की भी मौत नहीं हुई है।

श्योपुर से जानकारी आई है कि अमित शाह की सभी में शामिल होने जा रहे लेगों की बस का टायर फट गया था। अचानक बस का टायर फटने के कारण ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया और बस रोड से उतर गई। इस हादसे में किसी की भी जान तो नहीं गई लेकिन पांच लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

वहीं त्योंथर से जानकारी आ रही है कि नागपुर से प्रयागराज जा रही बस एनएच30 सोहागी पहाड़ पर अपने आगे जा रहे एक ट्रक से जा भिड़ी है। इस हादसे में एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि घटना में लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी का सिविल अस्पताल में प्राथमिक इलाज करके गर भेज दिया गया है।

Tags

Next Story