बस और बाइक में टक्कर, एक परिवार के चार लोगों की मौत

बस और बाइक में टक्कर, एक परिवार के चार लोगों की मौत
X
घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया। पढ़िए पूरी खबर-

कटनी। बस से मोटर साइकिल सवार की टक्कर होने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर धान की गहाई करने जा रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

घटना कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में बरही कटनी मार्ग की है, जहां बगैहा मोड के समीप बस से मोटर साइकिल सवार की टक्कर हो गई इस हादसे में 4 मौतें हुई है। मृतक की पहचान पिपरिया कला निवासी राजेश के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर धान की गहाई करने जा रहे थे। तेज रफ्तार बस से टक्कर होने पर चारों की मृत्यु हो गई है।

तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच के बस को कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने बरही बस दुर्घटना में मारे गए एक परिवार के चार सदस्यों को 5 हजार रुपए के मान से 20 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता रेडक्रास से दिलवाई।

Tags

Next Story