umariya bus accident : सीएम शिवराज के कार्यक्रम में शामिल होने निकली बस का हुआ एक्सीडेंट, 3 की मौत, घायलों का इलाज जारी

उमिया : मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हदसे बढ़ते ही जा रहे है। आये दिन राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के कोई हिस्सों में हादसों का सिलसिला जारी है । ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसा आज प्रदेश में हुआ। जहां सीएम के कार्यक्रम में भीड़ लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई, तो वही कई लोग घायल हो गए है। यह हादसा उमरिया जिले के घंगरी स्थित नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज पर हुआ।
टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार यह हादसा टायर फटने की वजह से हुई है। जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम हो गया। इस जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।
कांग्रेस कार्यकर्ता ने सरकार से राहत राशि जारी करने की मांग
इस दौरान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, अध्यक्ष अजय सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, रघुनाथ सोनी, हीरेश मिश्रा सहित अन्य नेताओं ने सरकार से मृतको के आश्रितों को शासकीय नौकरी और 10-10 लाख मुआवजे की मांग की। साथ ही बस में फंसे घायलों को निकलवाने में जुट गए।
इस मौके पर अजय सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से प्रत्येक मृतक के आश्रित को तत्काल राहत के रूप में 10-10 लाख और शासकीय नौकरी के साथ घायलों को 5-5 लाख रुपये देने की मांग की है। इस दुर्घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। तो वही 20 से अधिक होगा घायल है, इनमे कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है ।
प्रदेश में एक ही दिन में हुए दो बड़े सड़क हादसे
बता दें कि प्रदेश में एक ही दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा है। इसके पहले आज इंदौर शहर के बाइपास में एक तेज रफ़्तार डंपर ऑटो से टकराई जिसकी वजहा से चार लोगों की मौत हो गई। जिसमे दो बच्चों के एक महिला और पुरुष का नाम शामिल है। तो वही 2 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। यह घटना सुबह करीबन 4 बजे की बताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS