कोटा से सतना आ रही बस पलटी, 6 बच्चाें समेत 45 यात्री हुए घायल, एक दर्जन की हालत गंभीर, नागौद और सतना अस्पताल में इलाज

कोटा से सतना आ रही बस पलटी, 6 बच्चाें समेत 45 यात्री हुए घायल, एक दर्जन की हालत गंभीर, नागौद और सतना अस्पताल में इलाज
X
मध्यप्रदेश में आज बड़ी बस दुर्घटना हो गई। राजस्थान के कोटा से सतना आ रही यात्री बस सतना जिले में नागौद के पास अचानक पलट गई। इससे बस में सवाल 6 बच्चों समेत 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इनमें से लगभग एक दर्जन की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को नागौद से जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर किया गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज बड़ी बस दुर्घटना हो गई। राजस्थान के कोटा से सतना आ रही यात्री बस सतना जिले में नागौद के पास अचानक पलट गई। इससे बस में सवार 6 बच्चों समेत 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इनमें से लगभग एक दर्जन की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद से जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर किया गया है। बस सतना जिले के रहिकवारा गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई।

बचाव दल, अफसर मौके पर पहुंचे

दुर्घटना की खबर मिलने पर सतना जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अफसर और नागौद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया।

Tags

Next Story