mp road accident : सड़क हादसे में बस ड्राइवर और क्लीनर की मौत, कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल ईलाज जारी

mp road accident : सड़क हादसे में बस ड्राइवर और क्लीनर की मौत, कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल ईलाज जारी
X
यात्री बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई है। दमोह जिले में हुए इस बडे हादसे में 2 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 5 से 6 से सवारी इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से 2 सवारियों की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें बडे अस्पाल के लिए रेफर किया गया है। यह हादसा दमोह के झालोन गांव सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर हुआ है।

दमोह। यात्री बस (bus) और कंटेनर (contenor) की जोरदार टक्कर (accident) हो गई है। दमोह जिले (damoh) में हुए इस बडे हादसे में 2 लोगाें की मौके पर ही (on spot) मौत हो गई है जबकि 5 से 6 से लोग इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से 2 लोगों की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें बडे अस्पाल के लिए रेफर किया गया है। यह हादसा दमोह के झालोन गांव सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर हुआ है।

मिल रही जानकारी के अनुसार बड़ी दुर्घटना में बस ड्राइवर और क्लीनर की मौक पर ही मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब बस यात्रियों को लेकर सागर के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान सामने से आ रहे कंटेनर बस ड्राइवर के साइड वाले हिस्से में असंतुलित हो कर घुस गया। जिससे बस ड्राइवर प्रेम सिंह, क्लीनर प्रताप की मौके पर मौत गई। हादसे में कंटेनर चालक रिंकू भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Tags

Next Story