SHAHDOL ACCIDENT NEWS: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 यात्री गंभीर रूप से घायल, पूर्व CM ने दुःख किया व्यक्त

SHAHDOL ACCIDENT NEWS: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 यात्री गंभीर रूप से घायल, पूर्व CM ने दुःख किया व्यक्त
X
बुढ़ार से शहडोल आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे बने कच्चे मकान में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए ,गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहडोल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर सड़क हादसे की वजह से 25 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह हादसा सोमवार सुबह की है। जब बुढ़ार से शहडोल आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

बुढ़ार से शहडोल आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी

बता दें कि ये हादसा बुढ़ार से शहडोल आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे बने कच्चे मकान में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए ,गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूर्व CM ने किया ट्वीट

वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शहडोल ज़िले में एक यात्री बस दुर्घटना में 25 यात्रियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”

Tags

Next Story