mp accident news: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, मौके पर एक की युवक मौत, दूसरा गंभीर घायल

mp accident news: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, मौके पर एक की युवक मौत, दूसरा गंभीर घायल
X
तेज रफ्तार में जा रही बस क्रमांक MP19 P2811 ने 2 बाइक सवार युवकों को रौंद दिया जिससे इस हादसे में बाईक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठा उसका उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो है, घटना एक वीड़ियो भी सामने आया है।

mp accident news: सतना । सतना जिले (satna) के नेशनल हाईवे (higway) बेला-बमीठा पर गंभीर सड़क हादसा (accident) हुआ है। जहां तेज रफ्तार (speed) जा रही बस (bus) ने 2 बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। हादसे में बाईक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के कोरिगवां मोड़ पर यह हादसा हुआ है। यह सतना स्मार्ट सिटी की बस से हुआ। हादसे के दौरान भी बस चालक ने लापरवाही बरती मौके पर बस को नही रोका गया जिससे जलती हुई बाइक बस में फंसी रह गयी और बहुत दूर तक घिसटती रही।

दर्दनाक दृश्य का लोगों ने बनाया वीडियो

सड़क दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जानकारी दी गई है कि नेशनल हाईवे के कोरिगवां मोड़ से अंदर जाने के लिए दो पहिया वाहन पर सवार युवक सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान सतना की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार में स्मार्ट सिटी की बस क्रमांक MP19 P2811 ने बाइक सवारों को रौंद दिया। बाईक के आगे का हिस्सा भी बस में फंसा रह गया, ड्राइवर द्वारा बस नहीं रोके जाने से बाईक बहुत दूर तक घसीटती हुई चली गई और दौरान अचानक से बाईक में आग भी लग गयी। सड़क हादसे में मृतक बाइक सवार की पहचान सागर कोल पुत्र रामाश्रय कोल उम्र 20 वर्ष निवासी रीवा, ग्राम जोंधी नबस्ता फैक्ट्री के पास के रूप में की गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक प्रदुम कोल के रूप में की गई है। इस दर्दनाक दृश्य का लोगों ने वीड़ियो भी बनाया है।




Tags

Next Story