SHIVPURI NEWS; बड़ी खबर ! अहमदाबाद से भिंड जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, बच्चे-महिला सहित 25 लोग घायल

SHIVPURI NEWS; बड़ी खबर ! अहमदाबाद से भिंड जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, बच्चे-महिला सहित 25 लोग घायल
X
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से भिंड जा रही यात्रियों से भारी बस अचानक से अनियंत्रित होकर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ गांव के पास खालसा रेस्टोरेंट के सामने बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर होकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीबन 25 लोग घायल हो गए। जिसमे महिला और बच्चे भी शामिल है। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू की।

बस का टायर फटने की वजह से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से भिंड जा रही यात्रियों से भारी बस अचानक से अनियंत्रित होकर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ गांव के पास खालसा रेस्टोरेंट के सामने बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बता दें कि ये हादसा बस का टायर फटने की वजह से हुई है। गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story