INDORE; बड़ी खबर! इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक महिला -पुरुष सहित 2 बच्चों की मौत

इंदौर ; मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस गुजरात में दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे की वजह से बस सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, तो वही इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद सभी घायलों इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दुर्घटना में बस चालक सहित 4 लोगों की मौत
बता दें कि ये हादसा अलसुबह चार बजे दाहोद के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गजराज ट्रेवल्स की बस इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली थी। लेकिन इस दौरान बस बीच रास्ते ही सड़क हादसे का शिकार हो गई।जिसकी वजह से बस सवार 17 लोगों गंभीर गंभीर रुप से घायल हो गए, तो वही इस दुर्घटना में बस चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई। जिन्में दो बच्चे, एक महिला के साथ एक पुरुष शामिल है। फ़िलहाल घायलो का इलाज अस्पताल में जारी है।
नौलखा बस स्टैंड के बाहर एक बस में लगी भीषण आग
इसके साथ ही इंदौर के नवलखा बस स्टेंड पर आज सुबह चलती बस में आग लग गई। इस दौरान यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ लोगों के अनुसार बस में 50 यात्री सवार थे जो आग लगने से पहले ही उतर गए थे। बस में आग लगते ही सिविल डिफेंस की यातायात मित्रों की टीम द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। फायर ब्रिगेड के अमले द्वारा बस की आग पर काबू पाया गया। बस में आग लगते ही नौलखा बस स्टैंड पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। फ़िलहाल आग पर काबू प् लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS