GWALIOR ACCIDENT NEWS: यात्रियों से भरी बस खाईं में गिरी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, इलाज जारी

GWALIOR ACCIDENT NEWS: यात्रियों से भरी बस खाईं में गिरी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, इलाज जारी
X
इंदौर से मुरैना जा रही बस अचानक खाई में गिर गई। बात दें कि इस हादसे में बस सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनको निकलने का काम जारी है।

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में दिन बा दिन सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है। मप्र के मुरैना में जहां बीती रात एक बस के अनियंत्रित होकर पलटने की वजह से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। साथ ही 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। तो वही अब इंदौर से मुरैना जा रही बस अचानक खाई में गिर गई। बात दें कि इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनको निकलने का काम जारी है।

पनिहार टोल प्लाजा के नजदीक हुआ हादसा

इस हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिनका इलाज फ़िलहाल जारी है। हालांकि अभी तक किसी की मृत्यु की खबर सामने नहीं आई है। यह हादसा आज यानि की 19 जून की सुबह पनिहार टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। जिसमे बड़ी तादाद में यात्री घायल हुए है।

Tags

Next Story