32 सीटर बस पर ऐसे ठूंसे जाते हैं 100 से ज्यादा सवारी, ओवरलोड पर मौन हैं RTO और पुलिस

मुरैना। मुरैना देवगढ़-चिंनोनी रूट पर दिनभर बसों में सवारी का यही हाल रहता है। इस रूट पर सड़क किनारे नहर है जिसमें इनदिनों 15 फीट से अधिक पानी है।
कहने को इस रूट पर सुबह से शाम तक 5 बसे चलती है। हर बस पर बस के अंदर ओर ऊपर छत पर सवारी बैठी नजर आएगी। यह बस मुरैना बस स्टैंड से निकलकर हाइवे होते हुये ग्राम देवगढ़-चिंनोनी जाती है।।रास्ते में आरटीओ बेरियर, पुलिस थाने भी पड़ते है पर कोई इन ओवरलोडिंग बसों पर कार्यवाही की जहमत नही उठाना चाहता।
यह तस्वीर सीधी घटना के दूसरे दिन की है। सीधी में बस नहर में गिरने से 51 लोगो की मौत हो गई थी। इसके बाद भी जिला प्रशासन इस घटना से सबक लेना नही चाहता।
यहां तस्वीरों को गौर से देखे तो नजर आएगा कि 50 सवारी बस के अंदर ओर 60 सवारी बस की छत पर बैठी है और बस नहर किनारे से तेज गति से दौड़ती नजर आ रही है। जानकारी मिली है कि इस बस को 15 फरवरी 2021 को परिवहन विभाग ने अस्थाई परिमित जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS