MP NEWS; इंदौर नेशनल हाइवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, दुर्घटना में एक बच्चे की मौत, 15 लोग घायल

खातेगांव: मध्य प्रदेश के खातेगांव में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां इंदौर नेशनल हाइवे 59 पर बुधवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अचानक से पलट गई। जिसकी वजह से बस सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। बता दें कि यह बस हरदा से इंदौर की ओर जा रही थी। तभी तेज रफ़्तार बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को बाहर निकलकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
बस का टायर फटने से हुआ हादसा
बता दें कि ये हादसा देवास जिले के खातेगांव के पास पद्यादेह-बरवई फंटे के पास की है। इस भीषण हादसे के चकते ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए। हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट दोपहर करीब सवा दो बजे हुई। जब यात्रियों से भरी बस (एमपी 47 पी 0399) हरदा से इंदौर जा रही थी। इस दौरान बस का टायर अचानक से फैट गया। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। खातेगांव से कुछ किलोमीटर आगे ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS