Mandsour crime : व्यापारी को लगी 50 लाख का चपत, सोना-चांदी नहीं सिगरेट के साथ पिकअप ले उड़े चोर

Mandsour crime : व्यापारी को लगी 50 लाख का चपत, सोना-चांदी नहीं सिगरेट के साथ पिकअप ले उड़े चोर
X
जगह-जगह चोरी होना आम बात है, कहीं पैसों की तो कहीं गहनों की, कार, बाइक यहां तक की कुत्तों की चोरी होती है। पर मंदसौर में चोरी का ज़रा हटके किस्सा सामने आया है। जो है सिगरेट की चोरी।

मंदसौर। जगह-जगह चोरी होना आम बात है, कहीं पैसों की तो कहीं गहनों की, कार, बाइक यहां तक की कुत्तों की चोरी होती है। पर मंदसौर में चोरी का ज़रा हटके किस्सा सामने आया है। जो है सिगरेट की चोरी। बताया जा रहा है कि जिले में देर रात सिगरेट और पान मसाले के गोडाउन में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर लाखों की सिगरेट के साथ व्यापारी का पिकअप वाहन भी ले उड़े हैं। माल की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलस चोरों की तलाश के लिए डाग स्क्वायड व नाकाबंदी सहित कई प्रयास कर रही है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक मामला मंदसौर के लक्कड़पीठा में सुंदर पैलेस के पास की अग्रवाल एजेंसीज के गोदाम का बताया जा रहा है। जिसमें खड़ी दो पिकअप में से एक पिकअप में माल भरकर ले जाया गया है। घटना सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। मौके की जांच करने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश चार पहिया वाहन से आए थे जो ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। चोरों ने गोदाम में रखी सिगरेट के कई कार्टून उठा कर अपने चार पहिया वाहन और साथ ही गोदाम में खड़ी पिकअप में भर लिया। इसके बाद मौके से दोनों वाहन लेकर फरार हो गए। घटना में व्यापारी के करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आज सुबह 11 बजे करीब मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतमसिंह व शहर थाना टीआई घटनास्थल पहुँचे और मोके का निरीक्षण किया। पुलिस अब डाग स्क्वायड व नाकाबंदी सहित तमाम प्रयास कर शातिर सिगरेट चोरो की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story