साइकिल से गांव-गांव पहुंचकर एसपी देहात कर रही ग्रामीणों को जागरूक

साइकिल से गांव-गांव पहुंचकर एसपी देहात कर रही ग्रामीणों को जागरूक
X
राजधानी की देहात एसपी किरणलता केरकेट्टा प्रतिदिन सायकिल से गांव-गांव पहुंचकर जन संवाद कर रही है। वे शुक्रवार सुबह भी साइकिल से गांव पारिया कांछी, थाना बिलखिरिया पहुंची थी। वहां महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से जनसंवाद किया। यह जनसंवाद केवल आज शुक्रवार को ही आयोजित नहीं किया गया था। बल्कि आमद देने के चार दिन बाद से ही उन्होंने साइकिल से गांव-गांव पहुंचकर लोगों से जनसंवाद करना शुरू कर दिया था। उनसे जब सइकलिंग के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वह सुबह साढ़े सात बजे साइकिल लेकर घर से निकल जाती है..

प्रकाश भोमरकर

भोपाल। राजधानी की देहात एसपी किरणलता केरकेट्टा प्रतिदिन सायकिल से गांव-गांव पहुंचकर जन संवाद कर रही है। वे शुक्रवार सुबह भी साइकिल से गांव पारिया कांछी, थाना बिलखिरिया पहुंची थी। वहां महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से जनसंवाद किया। यह जनसंवाद केवल आज शुक्रवार को ही आयोजित नहीं किया गया था। बल्कि आमद देने के चार दिन बाद से ही उन्होंने साइकिल से गांव-गांव पहुंचकर लोगों से जनसंवाद करना शुरू कर दिया था। उनसे जब सइकलिंग के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वह सुबह साढ़े सात बजे साइकिल लेकर घर से निकल जाती है। अब तक वह अपने इलाके के दर्जनों गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुन चुकी है। उनका कहना है कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना उन्हें अच्छा लगता है।

1995 बेच की एसपी किरणलता केरकेट्टा का निवास आनंद नगर, पिपलानी भोपाल में है। मूलत: छत्तीसगढ़ की रहने वाली किरणलता केरकेट्टा ने चार जनवरी को भोपाल एसपी देहात के पद पर आमद दी थी। महज चार दिन उन्हें भोपाल एसपी देहात का सिस्टम समझने में लगा। इसके बाद वह प्रतिदन सुबह साइकलिंग करते हुए अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में जनसंवाद करने लगी। संबंधित थाना क्षेत्र में वह एक दिन पहले ही जनसंवाद के लिए थाना प्रभारी को कह देती है। थाना प्रभारी गांव के सरपंच से कहकर सुबह से लोगों को इकट्ठा कर लेते हैं। शुक्रवार को वह बिलखिरिया थाना क्षेत्र में जन संवाद करने पहुंची थी। उनके साथ थाना प्रभारी बिलखिरिया रामबाबू चौधरी भी पहुंचे थे। साथ ही गांव के सरपंच ने भी जनसंवाद में हिस्सा लिया।

महिला अपराध रोकने पर फोकस

एसपी केरकेट्टा ने बताया कि उनका उद्देश्य महिला संबंधी अपराध और लैंगिक अपराधों पर अंकुश लगाना है। वह जनसंवाद में महिलाओं से बातचीत करती है। इसके बाद बच्चों और बच्चियों से भी बातचीत कर उन्हें गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी देती है। माता-पिता को बच्चों पर किस तरह ध्यान दें यह भी व्यक्तिगत बताती हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वह जनसंवाद में जाते ही पहले मास्क का वितरण करने के बाद लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और खुद को सुरक्षित रखने के जानकारी दे रहीं हैं।

बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जागरूक

गत दिनों एसपी केरकेट्टा ने गांव टांडा में जनसंवाद किया था। इस दौरान लोगों से समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्हें पता चला कि राजधानी से लगे इस टांडा गांव में आज भी लोग बच्चियों को स्कूल और कालेज नहीं जाने देतें। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वे बच्चियों को स्कूल भेजेंगें तो उनके साथ कुछ गलत हो सकता है। ग्रामीणों की इस गलत सोच को बदलते हुए उन्होंने बच्चियों को स्कूल और कॉलेज भेजने पर जोर दिया और बच्चियों की सुरक्षा का जिम्मा लिया।

फार्म हाउस के बाहर लाइट और सीसीटीवी

सुबह कई बार अंधेरा होने के कारण एसपी ने सड़क पर सुरक्षा को देखते हुए वहां बने फार्म हाउस के मालिकों को फार्म हाउस के बाहर सड़क पर लाइट की व्यवस्था करने और सीसीटीवी लगाने का कहा था। अधिकतर फार्म हाउस के मालिक लाइटें लगा चुके हैं और सीसीटीवी लगाने वाले हैं।

Tags

Next Story