इस माह के अंत तक भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम होगा पूरा

इस माह के अंत तक भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम होगा पूरा
X
मार्च माह से यात्रियों को कई सुविधा मिलने लगेंगी। भोपाल स्टेशन पर चल रहा नई बिल्डिंग का 85 फीसदी काम पूरा हो गया है। पांच लेन वाली ड्राप एंड गो सुविधा चालू कर दी जाएगी। अभी दो लेन वाली सुविधा ही है।

भोपाल। रानीकमलापति स्टेशन के बाद अब भोपाल स्टेशन का इस माह के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा। मार्च माह से यात्रियों को कई सुविधा मिलने लगेंगी। भोपाल स्टेशन पर चल रहा नई बिल्डिंग का 85 फीसदी काम पूरा हो गया है। इस माह के अंत तक बाकी काम कर लिया जाएगा। जिसके बाद मार्च माह से यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा। स्टेशन पर प्रवेश करने और बाहर निकलने में आसानी होगी। यह सहूलियत नए भवन को रानी कमलापति स्टेशन छोर की तरफ बने फुटओवर ब्रिज 'एफओबी' और मुख्य प्रवेश द्वार पर पहले से मौजूद ट्रैवलेटर से जोड़ने से होगी। ये दोनों काम मार्च के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे। यह भवन बीते तीन वर्षों से बनाया जा रहा है। जिसमें यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यह भवन भोपाल स्टेशन को पुन: विकसित करने की योजना के तहत बनाया जा रहा है। इसके पहले प्लेटफार्म—छह की तरफ तीन मंजिला भवन बनाया जा चुका है जिसमें टिकट काउंटर आदि सुविधा शुरू हो चुकी है। इस भवन को भी जल्द नए एफओबी से जोड़ने की योजना है ताकि नए भवन से प्रवेश कर यात्री सीधे किसी भी प्लेटफार्म तक पहुंच सकते हैं।

पांच लेन वाली ड्राप एंड गो की मिलेगी सुविधा

प्लेटफार्म एक की तरफ नए भवन के व्यवस्थित रूप से शुरू होने के बाद इस ओर पांच लेन वाली ड्राप एंड गो सुविधा चालू कर दी जाएगी। अभी दो लेन वाली सुविधा ही है। इसकी वजह से दबाव बढ़ते ही जाम की स्थिति बनने लगती है। सुबह और शाम के समय यह स्थिति ज्यादा बनती है। त्यौहारों व अवकाश के दिनों में तो पूरे दिन जाम की स्थिति से आम यात्रियों को जूझना पड़ता है। रेलवे ने इन सभी मुश्किलों को देखते हुए काम जल्द पूरा करने की योजना बनाई है। जिसके तहत काम किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story