चाय वाले से लेकर कबाड़ी भी पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए आए आगे, महिलाएं भी आजमा रही किस्मत

चुनावी समर के साथ पहले ही दिन सभी सर्कलों से पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिए। नामांकन करने का समय ही जमानत राशि जमा की जाएगी। नामांकन (Nomination Form) के लिए कोई भी शुल्क नहीं है, फॉर्म सभी सर्कल्स पर मुफ्त में उपलब्ध हैं। शनिवार को गोविंदपुरा सर्किल क्षेत्र में आने वाले वार्डों के लिए कबाड़ी और चाय वाले ने भी नामांकन फॉर्म लिए हैं। नामांकन फॉर्म लेने वालों में महिलाओं की भी अच्छी तादाद दिखी। मध्यप्रदेश(Madhya Pardesh) के भोपाल(Bhopal) में चुनावी सुगहबुहाट तेज हो गई है।
पहली बार उम्मीदवारों को देना होगा चुनावी खर्चे का हिसाब
सात साल बाद नगर निगम(Municipal Corporation) में हो रहे पार्षद चुनाव को ले कर खासा उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, अभी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। इस बार उम्मीदवारों को नामांकन से ले कर काउंटिंग तक आठ लाख 75 हज़ार रुपये खर्च करने की अनुमति होगी। जिसके तहत बैनर, पोस्टर, वाहन, कार्यालय, फूल, चाय, नाश्ता सहित अन्य खर्चे भी जोड़े जाएंगे। नपा बैरसिया में भी पार्षद एक लाख रूपये तक खर्च कर सकेंगे। इससे पहले खर्च सीमा पर कोई रोक नहीं थी। पार्षद पहले मनमाने ढंग से खर्च करते थे। निर्वाचन आयोग खर्च का हिसाब नहीं लेती था। महापौर के लिए खर्च की सीमा पहले से ही निर्धारित है।
नामांकन के बाद अलग से जमा करना होगा शपथ-पत्र
इस बार नामांकन फॉर्म और शपथ पत्र में मांगी गई जानकारी को ले कर पार्षद उम्मीदवार परेशां दिख रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अधिवक्ता और प्रॉपर्टी रजिस्टर कराने वालों से मदद लेनी पड़ेगी। इसकी सुविधा एमपी ऑनलाइन और लोकसेवा गारंटी केंद्रों की गई है। इसलिए आगामी दिनों में लोकसेवा गारंटी केंद्रों और कियोस्क पर भरी भीड़ की संभावना है।
यह जानकारी देना बना परेशानी
शपथ-पत्र में उम्मीदवारों कोप्रोपेर्टी और वाहन की जानकारी मांगी गई है। प्रॉपर्टी की कीमत खरीद एवं वर्तमान कीमत दोनों की जानकारी देनी होगी। पैन कार्ड मांगा गया है, लेकिन ठेले वाले, चाय वाले, सब्ज़ी वालों जैसे निचले तबके के लोगों के पास यह कम ही मौजूद है। कुछ उम्मीदवारों के पास पैन कार्ड मौजूद नहीं होना उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
18 जून तक कर सकेंगे नामांकन
पार्षद के लिए 18 जून दोपहर 3 बजे तक कर नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 20 जून को होगी नामांकन की जांच होगी। 22 जून सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। इस बार 18 दिनों का प्रचार प्रसार होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS