Ram Mandir Update: पीले चावल देकर अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण की मुहिम

Ram Mandir Update: भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता मध्यप्रदेश के 75 लाख घरों में राममंदिर निर्माण और प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण देने जाएंगे। नए साल के पहले दिन सूर्योदय के साथ ही संघ के सभी आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता प्रदेश के तीनों प्रांतों में 14 जनवरी मकर संक्रांति तक गांव-गांव में दस्तक देंगे। पूजित अक्षत कलश के पीले चावल, निर्माणाधीन राममंदिर का चित्र और पत्रक सभी घरों में भेजा जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय
स्तर पर सभी घरों में दीपोत्सव, रांगोली और समीपस्थ मंदिरों में विशेष पूजन के कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। राजधानी भोपाल में ही संघ ने हर गली-मोहल्ले के लिए कहना है कि रामलला के भव्य मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण देश एवं दुनिया में राम महोत्सव मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण देने 1 से 14 जनवरी तक विशेष अभियान चलेगा।
कार्यकर्ताओं की टोलियां तय कर दी है। हजारों टोलियां गठित की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी तैयारी में समन्वय की भूमिका निभा रहे हैं। संघ के सूत्रों का विहिप के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र चौहान ने बताया कि भगवान श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्म भूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी घरों में पीले चावल से आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इस दौरान सभी वार्ड-मोहल्ले के नागरिकों से यह अपील भी की जा रही है कि आसपास के मंदिरों में उस वक्त विशेष पूजन आरती के कार्यक्रम भी करें।
देशव्यापी मुहिम लोकसभा चुनाव के तीन माह पहले आरएसएस देश में मंदिर को लेकर एक बार फिर माहौल बनाने में जुट गया है। संघ ने देश के सभी गांवों कस्बों और शहरों में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर अलख जगाने का अभियान शुरू किया है। मंदिर निर्माण निधि संग्रह के बाद घर-घर दस्तक देने का यह दूसरा अवसर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS