Cancelled Train List: 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक ये ट्रेनें निरस्त , रेलवे ने जारी की सूची

Cancelled Train List:  27 नवंबर से 9 दिसंबर तक ये ट्रेनें निरस्त , रेलवे ने जारी की सूची
X
27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री-नॉन-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

भोपाल। रेल यात्री ध्यान दें, भोपाल-इटारसी रेलवे ट्रैक पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री-नॉन-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते कुल 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। वहीं एक ट्रेन कैंसिल भी की गई है।

ये ट्रेन आंशिक रूप से कैंसिल

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी। इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला

गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12943 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस

Tags

Next Story