Candidate Nomination mp election 2023: नेताओं के अजब-गजब रंगः कोई बैलगाड़ी पर तो कोई सब्जियों की माला पहनकर नामांकन भरने पहुंचे

Candidate Nomination mp election 2023: खजुराहो। जिस तरह से विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है। उसी के चलते आज राजनगर विधानसभा क्षेत्र 50 में एक अनोखे तरीके से एक शख्स अपना नामांकन दाखिल करने के लिए राजनगर रिटर्निंग कार्यालय में पहुंचा, दरअसल राजनगर विधानसभा क्षेत्र के ललपुर पंचायत से रहने वाले मोहम्मद इमरान ने एक नहीं दो गधों के साथ जिसमें एक गधे पर बैठकर राजनगर रिटर्निंग कार्यालय पहुंचा तो सभी लोग आवेदक को देखते ही रह गए, इतना ही नहीं शख्स अपने गले में सब्जियों की माला भी पहने हुए था, और निर्दलीय रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।
चुनावी माहौल में नामांकन दाखिले के दौरान नेताओं के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में एक नेता बैलगाड़ी पर सवार होकर तो एक अन्य बढ़ती महंगाई के खिलाफ सब्जियों की माला लेकर निर्वाचन कायार्लय पहुंचे थे। नेताओं के इस ढंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जनता नेताओं के इस अंदाज पर चुटकी ले रही हैं। जिले के एक निर्दलीय उम्मीदवार अतरंगी तरीके से बैलगाड़ी पर सवार होकर रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। बता दें कि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नंदराम कुशवाहा बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय भरा पर्चा है। वे बैलगाड़ी पर सवार होकर समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। इसके साथ ही बुरहानपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर प्रियंक सिंह गुरूवार को गधे पर बैठकर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भी अपना नामांकन फार्म भरा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS