चाय, पकौड़ा और पानीपुरी बेंचकर शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यार्थियों ने मनाया युवा दिवस

चाय, पकौड़ा और पानीपुरी बेंचकर शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यार्थियों ने मनाया युवा दिवस
X
भोपाल। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने अलग तरीका अपनाया।

भोपाल। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने अलग तरीका अपनाया। पात्र अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय के सामने चाय, पकौड़ा और पानीपुरी आदि बेंचकर शिक्षित बेरोजगारी को बयां किया। इस दौरान उन्होंने उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती को पदवृद्धि के साथ पूर्ण कराने की मांग की। इससे पहले भी कई बार यह पात्र अभ्यार्थी राजधानी में मुख्यमंत्री के नाम आवेदन, ज्ञापन के साथ-साथ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सुनवाई ना होने के कारण अभ्यर्थियों ने यह अनोखा प्रदर्शन किया। रंजीत गौर, रचना व्यास, रवि श्यामदास, ललिता चौधरी, किशन चौरे, धर्मेंद्र बघेल, सुमन धाकड़, राजीव सिंह, लीलेंद्र मेहरा, राहुल, जीतेद्र,राजेश, सौरभ सहित अन्य पात्र अभ्यर्थियों का कहना है कि हम अच्छी रैंक में होने के बावजूद भी शिक्षक भर्ती से बाहर हैं। इससे आज भी बेरोजगारी की पीड़ा झेल रहे हैं। इसलिए हमें मजबूरन चाय, पकौड़ा, समोसा आदि बेचकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है। अभ्यार्थियों का कहना है कि शिक्षक भर्ती 2018 अभी अधूरी है उसको पदवृद्धि के साथ पहले पूर्ण किया जाए उसके बाद ही आगामी पात्रता परीक्षा आयोजित की जाए। सांकेतिक विरोध प्रदर्शंन के साथ-साथ मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री एवं जनजाति कार्य मंत्री सहित लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।एनका कहना है कि विगत दिनों करणी सेना ने भी प्रदेश स्तरीय जनआंदोलन कर अपनी 21 सूत्रीय मांगों में शिक्षक भर्ती को पदवृद्धि के साथ कराने की मांग की थी।

ज्ञापन में यह हैं प्रमुख मांगें:

सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के उपेक्षित विषयों जैसे- मातृभाषा हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, कृषि, भूगोल, संस्कृत, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं इतिहास आदि के रिक्त पदों में वृद्धि कर तृतीय काउंसलिंग शुरू की जाए। प्रथम चरण के ईडब्ल्यूएस वगज़् के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के ,1,039 सहित अन्य सभी वगोज़्ं के कुल 6,530 रिक्त पदों पर चयन सूची जारी की जाए। प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 के 51,000 पदों पर भर्ती की जाए। प्रतीक्षारत एवं अतिरिक्त सूची में सम्मिलित समस्त पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं।

Tags

Next Story