पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज डीपीआई के सामने करेंगे प्रदर्शन

भोपाल। गुरुवार को शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे। वे सभी अभ्यार्थी दोपहर 2 से 4 बजे के बीच लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर ने बताया कि गुरुवार को डीपीआई के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान शासन से विभिन्न मांगें की जाएंगी। जिनमें प्रमुख रूप से चयन सूचियों में नामों की पुनरावृत्ति ना होना अथवा जो अभ्यर्थी दोनों विभागों में से किसी भी विभाग में एक बार नियुक्ति ले चुका है, उस सदस्य का नाम पुन: दूसरी सूची में शामिल नहीं करने की मांग होगी। इसके अलावा प्रथम चरण के शेष पदों पर शीघ्र अति शीघ्र चयन सूची जारी कराने, माध्यमिक शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण के उपेक्षित विषयों प्रमुख रूप से विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं मातृभाषा हिंदी के रिक्त पदों में वृद्धि करने, उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में हिंदी, संस्कृत, कृषि, समाजशास्त्र राजनीति विज्ञान एवं भूगोल आदि के रिक्त पदों में वृद्धि करने और शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में प्रतीक्षा सूची में चयन सूची के 100 प्रतिशत सदस्यों को शामिल करने की मांगें रखी जाएंगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS