करणी सेना के जन आंदोलन में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने की सहभागिता

करणी सेना के जन आंदोलन में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने की सहभागिता
X
भोपाल। रविवार को जंबूरी मैदान पर करणी सेना के जन आंदोलन में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि के साथ भर्ती पूर्ण कराने की मांग की।

भोपाल। रविवार को जंबूरी मैदान पर करणी सेना के जन आंदोलन में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि के साथ भर्ती पूर्ण कराने की मांग की। करणी सेना ने जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में अपने मांग पत्र में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग के साथ अन्य 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसमें शिक्षक भर्ती पदवृद्धि मांग भी प्रमुख रूप से की गई। रंजीत गौर, रचना व्यास, सुमन धाकड़, लीलेंद्र सिंह, रमेश गौरव, बिहारी सिंह, अमित सिंह, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र, भुवनेश्वर कुमार सहित अन्य पात्र अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक भर्ती 2018 अभी अधूरी है। जिसको पदवृद्धि के साथ पहले पूर्ण किया जाए, उसके बाद ही आगामी पात्रता परीक्षा आयोजित की जाए। दिए गए ज्ञापन पत्र में प्रमुख रूप से स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के उपेक्षित विषयों हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कृषि, भूगोल, समाजशास्त्र आदि के रिक्त पदों में वृद्धि कर तृतीय काउंसलिंग शुरू करने, प्रथम चरण के शेष 6,530 रिक्त पदों पर भी चयन सूची जारी करने, चयन सूची में नामों की पुनरावृत्ति पर रोक लगाते हुए अन्य शेष पात्र अभ्यर्थियों को चयन सूची में शामिल सहित कई मांगें शामिल रहीं है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के पात्र अभ्यार्थियों ने 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन फिर से प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

Tags

Next Story