सागर दमोह मार्ग में ट्रक से जा भिड़ी कार , 4 लोगों की हुई मौके पर ही मोत

मध्य प्रदेश में स्थित सागर में परिवार को एक भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसके कारण 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा सुनाना थाना क्षेत्र के बमुरी डूंगर गांव के पास हुआ है ।जो सागर दमोह मार्ग में स्थित है यह जो टक्कर हुई है ।यह बहुत भीषण थी इसके कारण कर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है ।जबकि ट्रक भी सड़क से नीचे उतर गया है जैसे ही घटना हुई इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और हेलो बिना समय व्यतीत किए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
अभी तक इस हादसे की असली वजह का पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ और यह इतना भीषण क्यों था। इस हादसे के कारण सागर दमोह मार्ग पर बाधित हो गया था। इस को बाद में पुलिस ने मेहनत मसकत कर खुलवाया अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS