BALAGHAT CRIME NEWS; सड़क किनारे चाय की दुकान में बैठे 3 लोगों को कार ने रौंदा, मौके पर 2 की मौत, 1 का इलाज जारी

BALAGHAT CRIME NEWS; सड़क किनारे चाय की दुकान में बैठे 3 लोगों को कार ने रौंदा, मौके पर 2 की मौत, 1 का इलाज जारी
X
ये दर्दनाक घटना बालाघाट के लालबर्रा थाना अंतर्गत घटोलगांव की। सड़क किनारे स्थित टपरी में बैठ कर कुछ लोग चाय पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनको रौंद दिया। घटना के दौरान दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट में हुए भीषण सड़क हादसे के चलते मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई। तो वही एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सभी ग्रामीण सड़क किनारे चाय की टपरी में बैठकर चाय पी रहे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार कार आई और तीन लोगों को रौंद कर चली गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस आरक्षक की कार से हुआ हादसा

बता दें कि ये दर्दनाक घटना बालाघाट के लालबर्रा थाना अंतर्गत घटोलगांव की। सड़क किनारे स्थित टपरी में बैठ कर कुछ लोग चाय पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनको रौंद दिया। घटना के दौरान दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों का कहना है कि कार पुलिस आरक्षक द्वारा चलाया जा रहा था। जो सिवनी जिले के महिला थाने में पदस्थ हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और मार्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Tags

Next Story