2 कारों को टक्कर मारते हुए मिठाई की दुकान में घुसी कार, काउंटर के पास मौजूद कर्मचारी घायल

2 कारों को टक्कर मारते हुए मिठाई की दुकान में घुसी कार, काउंटर के पास मौजूद कर्मचारी घायल
X
भोपाल: अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है। दरअसल, नशे में धुत कार चालक ने दो अलग-अलग कार को टक्कर मारी फिर वह स्वीट्स की दुकान में कार लेकर घुस गया।

भोपाल: अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है। दरअसल, नशे में धुत कार चालक ने दो अलग-अलग कार को टक्कर मारी फिर वह स्वीट्स की दुकान में कार लेकर घुस गया। इस हादसे में दुकान के शटर और कई काउंटर समेत अन्य सामान टूट गया और कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को चोट आई है। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार जब्त कर ली है।

थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि नरेंद्र कनाठे (47) ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी में रहते हैं और सैटेलाइट प्लाजा अयोध्या नगर में चाहत स्वीट्स के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। शुक्रवार सुबह करीब पौने 11 बजे वह दुकान में थे, तभी एक तेज रफ्तार कार आकर उनकी दुकान में घुस गई। कार की टक्कर से दुकान के 2 शटर, पिलर, कैश काउंटर, मिठाई के 2 काउंटर, जिनमें मिठाई रखी हुई थी, केडबरी का एक काउंटर, कैमरा बाक्स, कम्यूटर प्रिंटर,लकड़ी की दो अलमारियां और वाटर कूलर टूट गए। इसके साथ ही दुकान कर्मचारी अश्विनी पटैरिया (25) को आंख के ऊपर तथा घुटने में गंभीर चोट आई है।

दो अन्य कारों को भी मारी टक्कर

मिठाई की दुकान में घुसने से पहले कार चालक ने कुबेर डेयरी के सामने खड़ी दो कारों स्विफ्ट डिजायर और मारुति ईको सीएनजी को टक्कर मारी थी। उसके बाद कार अनियंत्रित होकर स्वीट्स की दुकान में जा घुसी। हादसा होते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर चालक को बाहर निकाला। पूछताछ पर उसने अपना नाम अमित कुमार निवासी एफ सेक्टर अयोध्या नगर बताया। वह नशे की हालत में था। कार के अंदर एक हाफ बोतल में कुछ बची हुई शराब, नमकीन और पानी के पाउच पड़े हुए थे। टीआई अवस्थी ने बताया कि अमित कुमार दिल्ली में रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है। वर्क फ्रॉम होम होने के कारण वह घर से ही काम कर रहा था।

Tags

Next Story