MP NEWS: नीमच के भरे बाजार में कार ने मचाया उत्पात, एक व्यक्ति घायल, घटना CCTV में कैद

MP NEWS: नीमच के भरे बाजार में कार ने मचाया उत्पात, एक व्यक्ति घायल, घटना CCTV में कैद
X
सूचना मिलते ही पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर धारा 279, 337 भादवि, 184 में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

MP NEWS: नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद नगर मुख्य बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक कार चालक ने बाजार में सड़क पर खड़े दर्जनभर से अधिक वाहनों और कुछ लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है।

दरअसल, घटना बुधवार देर शाम की है, जब नगर के व्यस्ततम मार्ग पर एक बलेनो कार चालक अठाना दरवाजा, कंठाल चौराहा, माणक चौक होता हुआ धानमंडी रास्ते और दुकानों के बार खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए निकला। इस हादसे में कई लोग घायल हुए, लेकिन एक घायल व्यक्ति ही थाने पर शिकायत करने पहुंचा।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर धारा 279, 337 भादवि, 184 में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

राजधानी के इस होटल में युवक और युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, जताई जा रही ये आशंका प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक नई गाड़ी लेकर आया था और एक जगह पर उसने एक वाहन को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह घबरा गया और कार को बाजार में दौड़ाने लगा। इससे यह हालत बन गए। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story