Raisen Road Accident : ट्रक को देख लहराई कार, गड्ढे में फंसे 6 सवार

रायसेन। जिले में एक सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है। एक स्कॉर्पियो ट्रक से बचने के लिए रोड से उतरकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी है। स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही बताया गया है कि रोड किनारे लगा बिजली का तार भी टूट चुका था। गनीमत रही कि तार पानी में नहीं गया वरना सभी की बिजली के करंट से मौत हो सकती थी। सभी घायलों को भोपाल के अस्पताल में इलाज के सलिए भिजवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सांची के रहने वाले एक डॉक्टर अमन खान अपनी बहन को भोपाल छड़ने जा रहे थे। साथ में उनके परिजन भी थे। तभी भोपाल विदिशा मार्ग में ग्राम देहरी के पास एक ट्रक आता दिखा। जिससे बचने के लिए उन्होंने कार को रोड से नीचे उतार दिया। कार की गति थोड़ी तेज़ होने के कारण वाहन संभल न सका और रोड किनारे एक पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। स्कॉर्पियो रोड किनारे बिजली के एक खंभे से टकराते हुए गड्ढे में गिरी थी जिससे बिजली का तार भी टूट गया था। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने बिजली बंद करवाई और सभी घायलों को भोपाल के अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना में कार चालक के साथ दो बच्चे और तीन महिलाओं के घायल हुए हैं। सभी को स्थानीय लोगों द्वारा कार से बाहर निकाल कर भोपाल के अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS