FIR ON DIGVIJAY SINGH: आपत्तिजनक पोस्ट लिखने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ उज्जैन में केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

उज्जैन : मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। इस बार फिर दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर निशना साधते हुए एक विवादी पोस्ट ट्ववीट किया था। जिसकी वजह से दिग्विजय सिंह पर आज उज्जैन में भी केस दर्ज किया गया है। तो वही इसके पहले भी इसी मामले को लेकर इंदौर, गुना और राजगढ़ में भी केस दर्ज किया जा चुका है।
गोलवलकर के किताब को लेकर किया ट्वीट
बता दें कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आरएसएस को निशाने पर लेते हुए एक विवादी पोस्टर ट्वीट किया था। जिसमे उन्होंने आरएसएस के द्वितीय सर संघ चालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर पर एक पोस्ट किया। गोलवलकर ने अपनी किताब में लिखा है कि मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन जो दलित और पिछड़ों और मुसलमानों को अधिकार देती हो, ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए।
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह की गिरफ़्तारी की मांग
सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक और बात लिखी है कि गुरु गोलवलकर ने अपनी किताब में कहा है कि जब भी सत्ता हाथ लगे देश की धन संपत्ति, राज्यों की जमीन और जंगल दो-तीन विश्वसनीय व्यक्तियों को सौंप दो और 95 फीसदी जनता को भिखारी बना दो उसके बाद सात जन्मों तक सत्ता हाथ से नहीं जाएगी। इंदौर में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने की भी दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS