कांस्टेबल पर दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज, 5 माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

कांस्टेबल पर दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज, 5 माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
X
2 साल के मासूम के साथ न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची, कोतवाली राजगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक की पत्नी ने कहा- ‘पति पर नहीं हुई कार्रवाई। पढ़िए पूरी खबर-

राजगढ़। मध्यप्रदेश में महिला अपराध रोकने व आमजन में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावनाओ को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश सहित राजगढ़ जिले में अनेकों कार्यक्रम किये गए हैं लेकिन न्याय की गुहार लगाने के लिए महिलाएं अभी भी एसपी ऑफिस के चक्कर लगाती हुई नजर आ रही हैं। ताज़ा मामला सुठालिया क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने लगभग 5 माह पहले अपने पति उसके परिवार वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते प्रकरण दर्ज करवाया था। महिला का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता अपनी दो साल की बच्ची को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ नहीं कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का पति कोतवाली थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। पीड़िता ने अपने पति ललित तोमर व उसके परिवार वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुठालिया थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था। लगभग 5 माह पहले मामला दर्ज होने के बावजूद आज 6 अप्रैल तक भी आरोपी पति पर सुठालिया पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई, जिसकी शिकायत लेकर 2 साल के मासूम के साथ आज महिला राजगढ़ एसपी एसपी प्रदीप शर्मा के पास पहुंची। महिला ने आरोपी पति पर कार्यवाई करने की मांग की है। महिला ने बताया कि, एसपी ने महिला को आश्वस्त किया है कि 7 दिन के भीतर आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story