MP ELECTION 2023: आचार संहिता के उल्लघन का मामला, भिंड से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

MP ELECTION 2023: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में आचार संहिता के उल्लघंन का मामला सामने आया है। यहां जिले की गोहद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। जानकारी के मुताबिक मामला यह है कि बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य बिना अनुमित के 200 लोगों के साथ दोपहर 1:30 बजे गंज बाजार में रैली निकाल रहे थे। जिसकी शिकायत सहायक उपनिरीक्षक कौशल सिंह ने गोहद थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर की थी। शिकायत सही पाए जाने पर बीजेपी प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।
तो वहीं इस मामले एमपी कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर के लिखा है कि बीजेपी के नेता सरेआम आचार संहिता का मजाक उड़ा रहे हैं। उनको कि किसी का भी डर नहीं रहा गया है। शिवराज सरकार के मंत्री जगदीश देवड़ा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी चुनाव प्रचार करते पकड़े गए हैं। शिवराज जी, विधायक ख़रीदी से हवस नहीं मिटी थी जो अब लोकतंत्र को कुचलने निकले हो ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS