bhopal crime : पेशाब कांड वीडियो में पीडित की जगह तिरंगे का फोटो लगाने के आरोपी पर मामला दर्ज, खोज में जुटी पुलिस

bhopal crime : पेशाब कांड वीडियो में पीडित की जगह तिरंगे का फोटो लगाने के आरोपी पर मामला दर्ज, खोज में जुटी पुलिस
X
भारतीय तिरंगे के अपमान को लेकर राजधानी में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शहर के कमलानगर निवासी युवक की यह करतूत तब सामने आई जब आरोपी ने सीधी जिले के पेशाब कांड के वीडियो को एडिट करते हुए पीडित दशमत की जगह तिरंगे झंडे का फोटो लगा कर अपने सोशल मीडिया एकांउट पर शेयर किया।

भोपाल। भारतीय तिरंगे (flag) के अपमान को लेकर राजधानी भोपाल (bhopal) में पुलिस (police) ने मामला (case) दर्ज (registered) किया है। शहर के कमलानगर (kamlanagar) निवासी युवक की यह करतूत तब सामने आई जब आरोपी ने सीधी जिले के पेशाब कांड के वीडियो को एडिट करते हुए पीडित दशमत की जगह तिरंगे झंडे का फोटो लगा कर अपने सोशल मीडिया एकांउट पर शेयर किया।

मामले की शिकायत मिलने पर कमलानगर थाना पुलिस ने आरोपी की खोज में जुट गई है। आरोपी द्वारा ट्वीटर पर सफीक नाम की यूजर आई डी बना कर यह वीडियो डाला गया है। मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

साइबर सेल की ली जा रही मदद

कमलानगर थाना पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा एक दिन पूर्व वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसकी शिकायत स्थानीय रहवासी द्वारा की गई है। आरोपी के सोशल मीडिया के संबंध में साइबर सेल की मदद ली जा रही है। हालांकि आरोपी द्वारा संबंधित वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया से हटा लिया गया है।

कमलानगर थाना पुलिस आरोपी की खोज करने में जुटी है। आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल से यह भी सामने आया है कि वह डीएमके राजनीतिक दल का समर्थक है इस एकांउट पर आरोपी द्वारा संबंधित पार्टी के पोस्टर, बैनर लगाकर समर्थन करने की पोस्ट भी लगाई गई है।


Tags

Next Story