ELECTION 2023; BJP और कांग्रेस प्रत्यशियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज, चुनाव से पहले खानी पड़ेगी जेल की हवा

मुरैना ; मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्यशियों लगातार चुनावी मैदान में उतार कर जनता को खुश करने का प्रयास कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ दोनों दलों के नेताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके चलते दोनों ही दलों के उम्मीदवार अब जनता के सामने एक दूसरे की छवी ख़राब करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। जिसके चलते कही पर नारे बाजी की जा रही है। तो कही पर पुतला दहन किया जा रहा है। जो कि साफ़ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसके चलते पुलिस ने प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
6 भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
इसी कड़ी में सबसे पहला नाम सीहोर की अष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान का है। जिन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जिसके चलते प्रशासन ने उनपर और उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया है। कल कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। जिसमें तय संख्या से अधिक कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे जिसके चलते आज कांग्रेस प्रत्याशी एवं समर्थकों पर एफआईआर दर्ज हुई। इसके साथ ही कल गोपाल इंजीनियर का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला जलाया गया था इस मामले में भी प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन पर 6 भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है।
कुलदीप सिकरवार ने दिखाए बगावती तेवर
तो वही दूसरी तरफ हाल ही में कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हुए कुलदीप सिकरवार ने अपने सर्मथकों के साथ मिलकर कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ नारे बजी करते हुए पुतला दहन किया। जिस पर पुलिस ने पुतला दहन को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कुलदीप सिकरवार सहित उसके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दें कि मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिंह सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद कुलदीप सिंह सिकरवार ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
60 से 70 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक कुलदीप सिकरवार के निवास पर एक सैंकड़ा के करीब समर्थक जमा हो गए। इसे बाद आमपुरा कुलदीप के निवास के सामने ही कांग्रेस का पुतला व झंडे जला दिए। इस मामले को पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन व एक जगह पर भीड़ जमा होने पर कुलदीप सिकरवार सहित सोनू सिकरवार, विशन सिंह तोमर, अशोक भदौरिया, रानू सिकरवार, धीरू परमार सहित 60 से 70 अन्य समर्थकों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS