MP Police : यूपी में एमपी के पुलिसकर्मियों पर मामला हुआ दर्ज , ट्रक मालिक को आगरा से उठाकर अफीम तस्करी में फंसाने का लगा आरोप

मंदसौर । मध्य प्रदेश पुलिस से संबंधित एक बड़ा मामला सामने आ रहा है । मामला यह है कि उत्तर प्रदेश मे मध्य प्रदेश पुलिस पर एक मामला दर्ज किया गया है यह मामला आगरा से उठाकर ट्रक मालिक को अफीम तस्करी में फसाने का है । जिसमें मध्य प्रदेश के दो इंस्पेक्टरो के साथ कुल 10 पुलिस वालों पर केस दर्ज हुआ है । इस मामले में ट्रक मलिक की पत्नी अपने पति को बचाने कोर्ट में सीसीटीवी रिकॉर्डिंग लेकर पहुंची और मध्य प्रदेश पुलिस के 10 पुलिस वालो पर केस दर्ज हुआ ।
दरअसल जून 2023 को यूपी पुलिस के द्वारा कोर्ट के निर्देश में मंदसौर पुलिस अफसरों और सिपाहियों पर केस दर्ज किया गया था । यह कैस जिस मामले में दर्ज किया गया था वह था कि मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा एक ट्रक मालिक से अफीम तस्करी केस में 30 लाख की फिरोती की मांग की गई थी और फिरोती नहीं मिलने पर ट्रक मालिक को उत्तर प्रदेश में घुसकर आगरा से उठा लिया गया था । इस मामले में ट्रक ड्राइवर की पत्नी कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज लेकर पहुंची थी । उसके द्वारा फास्ट्रेक की रिपोर्ट भी कोर्ट में दिखाई गई । इससे इस मामले में साफ पता लगा कि कुछ तो संदिग्ध है । इसके बाद कोर्ट ने 2 जून 2023 को उत्तर प्रदेश के आगरा पश्चिम के एत्मादपुर थाने की पुलिस को आदेश दिया और वहां पर इस मामले का केस दर्ज हुआ ।
उत्तर प्रदेश के आगरा पश्चिम के एत्मादपुर थाने मे 2 जून 2023 को दर्ज इस केस में मध्य प्रदेश पुलिस के दो टी आई समेत कुल 10 पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज हुआ है । साथ ही दो मुखबीरों पर भी केस दर्ज हुआ है । जिन टी आआई पर केस दर्ज हुआ है उनका नाम भारत चावला और राकेश चौधरी है । लेकिन बड़ी बात यह है कि यह आरोपी पुलिस वाले अब तो इंदौर भोपाल में स्थानांतरित हो गए है ।
यह मामला जून 2023 को उत्तर प्रदेश के आगरा पश्चिम के एत्मादपुर थाने में दर्ज हुआ था फिर भी उसकी खबर मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस को नहीं थी और ना ही अधिकारियों के पास कोई सूचना थी । यह मामला तब खुला जब उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा मध्य प्रदेश शासन को इसकी सूचना दी गई और चिट्ठी लिखी गई । इसके बाद अब इस मामले में हड़कंप मच चुका है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS