अजाक एसपी को धमकाने वाले कथित अधिवक्ता पर प्रकरण दर्ज

अजाक एसपी को धमकाने वाले कथित अधिवक्ता पर प्रकरण दर्ज
X
भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने तत्कालीन अजाक एसपी की शिकायत पर एक अधिवक्ता पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। करीब दो साल पहले अधिवक्ता ने एक व्यक्ति के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी पर दबाव बनाया था। एट्रोसिटी एक्ट प्रकरण में उसने एसपी को कोर्ट तक घसीटने की धमकी दी थी।

भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने तत्कालीन अजाक एसपी की शिकायत पर एक अधिवक्ता पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। करीब दो साल पहले अधिवक्ता ने एक व्यक्ति के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी पर दबाव बनाया था। एट्रोसिटी एक्ट प्रकरण में उसने एसपी को कोर्ट तक घसीटने की धमकी दी थी।

पुलिस के अनुसार ज्योति ठाकुर वर्ष 2021 में अजाक एसपी थी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि बैरसिया निवासी नंद किशोर नामक एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के खिलाफ मारपीट और जाति से अपमानित करने की शिकायत की थी। एसपी ने इस मामले में दोनों पक्षों को तलब किया था। नंदकिशोर दो बार के बुलावे पर हाजिर नहीं हुआ था। तीसरी बार जब वह हाजिर हुआ तो उसके साथ तोरण सिंह नामक एक व्यक्ति था। तोरण सिंह ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए एसपी पर केस दर्ज करने दबाव बनाया। जब उन्होंने कार्यालय से बाहर जाने की बात कही तो उसने उनके साथ अभद्रता की। सूचना के बाद जब कोहेफिजा पुलिस पहुंची तो उसके पहले तोरण सिंह कार्यालय से निकल चुका था। एसपी ने जब जिला बार एसोसिएशन से पत्राचार कर तोरण सिंह का पता लगाया तो बार एसोसिएशन ने बताया कि इस नाम से उनके यहा कोई अधिवक्ता रजिस्टर्ड नहीं है। उसके बाद एसपी ने मामले की शिकायत बड़े अधिकारियों को की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तोरण सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story