सीबीआई ने जबलपुर के CGST के डिप्टी कमिश्नर समेत 4 इंस्पेक्टर को 7 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

सीबीआई ने जबलपुर के CGST के डिप्टी कमिश्नर समेत 4 इंस्पेक्टर को 7 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
X
रिश्वत लेने के आरोप में जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले समेत चार इंस्पेक्टर्स को सीबीआई गिरफ्तार किया गया।

जबलपुर : रिश्वत लेने के आरोप में जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले समेत चार इंस्पेक्टर्स को सीबीआई गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर लंबे वक़्त से एक गुटखा व्‍यापारी को परेशान कर पैसो की मांग कर रहे थे। जिसकी कंप्लेंट करने पर सीबीआई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए CGST के डिप्टी कमिश्नर 7 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार किया।

25 लाख रूपए की CGST अधिकारी ने ली रिश्वत

बता दें कि डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले ने एक झूटी कार्रवाई के दौरान राजस्थान के पान मसाला कारोबारी से 25 लाख रूपए रिश्वत लिए है। इसके साथ ही पीड़िता का आरोप है कि CGST के अधिकारियो ने झूटी छापे की कार्रवाई को दबाने के लिए एक करोड़ रुपए की घूस मांगी थी। पीड़िता राजस्थान के डोसा का रहने वाला है। जिसका नाम त्रिलाेकचंद सेन हैं। त्रिलोकचंद ने बताया डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले ने 10 लाख रुपए का टैक्स बकाया बताते हुए रिकवरी की थी। व्यापारी का दावा है कि उसने पहले ही पूरे टैक्स भर दिए थे। इसके बावजूद रिकवरी निकाली गई ।

19 मई 2023 को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने की थी कार्रवाई

इसके साथ ही त्रिलाेकचंद सेन ने बताया कि दमोह के नोहटा में दो साल पहले केजीएच पान मसाला फैक्ट्री डाली थी। कारोबार सही नहीं चलने पर फैक्ट्री घाटे में चली गई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने पहले ही अधिकारियों को दिया था। बावजूद इसके CGST के अधिकारियों ने 19 मई 2023 को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने यहां छापा मारा और कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री काे सील कर दिया था।

फैक्ट्री खोलने देने के लिए मांगे एक करोड़ रुपए

त्रिलोकचंद ने बताया कि सीजीएसटी के अधिकारी फैक्ट्री दोबारा खोलने देने की एवज में एक करोड़ रुपए मांग रहे थे। उसने कई बार रुपए देने से इनकार किया। बाद में सौदा 35 लाख रुपए में पक्का हुआ। पूरे पैसे तीन किस्तों में देने की बात तय की गई। त्रिलोकचंद ने पहली किस्त के 25 लाख दे दिए थे। इसके बाद बाकी पैसे देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

सीबीआई ने देर रात सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों से की पूछताछ

सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों के लगातार परेशान करनी की वजह से तंग आकर त्रिलाेकचंद सेन सीबीआई में केस दर्ज कार्रवाई। जिसके बाद पुलिस और सीबीआई ने आरोपियों को पकड़ने का प्लान बनाया। जिसके बाद मंगलवार शाम त्रिलोकचंद ने पान मसाले के थैले में 7 लाख रुपए लेकर मैनेजर को भेजा। रुपए देते ही सीबीआई की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई को ऑफिस में कार्रवाई के दौरान 21 लाख रुपए कैश भी मिले हैं। फिलहाल, डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले के अलावा सुमित गोस्वामी, विकास गुप्ता सहित दो अन्य इंस्पेक्टर्स से सीबीआई की टीम ने देर रात तक पूछताछ की।

Tags

Next Story