Bhopal: रिश्वत मामले में गिरफ्तार आरोपी कोर्ट में पेश, रिमांड पर भेजे गए थे अपराधी

भोपाल (Bhopal) में सीबीआई ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। सीबीआई के जज धर्मेश भट्ट की कोर्ट में पेश करने के बाद उन्होंने रिमांड पर भेज दिया है। रेलवे के अफसरों और प्राइवेट कंपनी के जीएम से पूछताछ के लिए 28 जुलाई का समय दिया गया है। इसके बाद आरोपियों कोहुयी फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) और नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highway Authority) के तीन अधिकारियों ने डिजाइन की मंजूरी एक ठेकेदार को दी, वहीं बकाया बिलों को पास करने के लिए एक लाख की मांग की लेकिन सीबीआई ने रिश्वत के लेन-देन के दौरान रेलवे के एक टेक्निश्यिन व निजी कंपनी के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही रेलवे-एनएचए के तीन अधिकारी-कर्मचारी भी पकड़े गए। सीबीआई (CBI) ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर करते हुए 13 स्थानों पर छापेमारी की है। भोपाल में पदस्थ पश्चिम मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता संजय कुमार निगम, टेक्निश्यिन पश्चिम मध्य रेलवे राकेश चौकसे, नेशनल हाईवे अथॉरिट के उप महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक रामराव दाधे, श्रीजी कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के दो कर्मचारी रामसंजीवन पाल और नारायण दास सहित सात आरोपियों के खिलाफ 23 जुलाई को एफआईआर दर्ज की थी।
रिश्वत मामले में तीन गिरफ्तार
CBI ने राकेश चौकसे द्वारा श्रीजी कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा. लिमि.(Shreeji Construction India Pvt. Ltd) के कर्मचारी से रिश्वत की राशि के रूप में 50 हजार रुपए का जब लेन-देन किया जा रहा था तभी दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद तीन अन्य आरोपी संजय कुमार निगम, रामराव दाधे और नारायण दास की गिरफ्तारी की गई। सीबीआई ने भोपाल की सीबीआई की विशेष कोर्ट में आरोपियों को पेश किया जहां से उन्हें 28 जुलाई तक पुलिस हिरशत में भेज दिया गया ।
13 स्थानों पर छापे मारे
सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल कार्यालय स्थित संभागीय कार्यालय में रिश्वत के लेन-देन पर आरोपियों को पकड़ने के बाद एकसाथ 13 स्थानों पर छापे मारे। भोपाल, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, इंदौर, रीवा में ये छापे मारे गए जिसमें बड़ी मात्रा में संपत्ति के दस्तावेज व कई कॉन्फिडेंशियल दस्तावेज बरामद किए गए। पश्चिम मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता निगम के घर से पांच लाख 35 हजार रुपए नकद राशिऔर करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवरात, उप महाप्रबंधक एनएचए रामराव दाधे के यहां से 600 ग्राम सोने के जेवर, 200 ग्राम चांदी के आभूषण सीबीआई को मिले।
Also Read: MP Election 2023 : मध्यप्रदेश भाजपा के वो नेता, जो है मोदी-शाह के आंख और कान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS