क्लर्क के घर से मिली करोड़ो को संपत्ति, FCI के 4 अफसर रिश्वत लेते पकड़ाए

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई (CBI) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल यहां फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का एक बाबू के घर से करोड़ो की संपत्ति मिली है। इस मामले में सीबीआई (CBI) ने एफसीआई के 4 अधिकारियों रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद जब उनकी घर की तलाशी ली गई, तो एक बाबू के घर से सोने चांदी के जेवरात और करोड़ो रुपये भी मिले।
सीबीआई को 3 करोड़ का कैश, 387 ग्राम सोना और 670 ग्राम चांदी के जेवरात, कई जमीनों के दस्तावेज ये सब एक बाबू किशोर मीना के घर के लॉकर से मिला है। इतना ही नहीं इस बाबू के घट से नोट गिनने तक की मशीन मिली है। ये करोड़पति बाबू एफसीआई यानी फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के भोपाल ब्रांच में पदस्थ है, जिसके घर के लॉकर से ये संपत्ति बरामद हुई है। दरअसल सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने एफसीआई के तीन अधिकारियों और क्लर्क किशोर मीना को गुरुग्राम की सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी के बाद बारी बारी से cbi ने इनके घर छापे मारे अधिकारियों के घर तो कुछ नहीं मिला लेकिन बाबू किशोर मीना के घर से ये सब संपत्ति बरामद हुई। अब सीबीआई को शक है कि ये तीनों अधिकारी अपनी काली कमाई इसी बाबू घर रखते थे। इन तीनों अधिकारियों की बात करे तो इनमें एफसीआई के डिविज़नल मैनेजर हरीश हिनोनिया, एकाउंट मैनेजर अरुण श्रीवास्तव, और सिक्योरिटी मैनेजर मोहन पराते शामिल हैं।
एफसीआई में गुड़गांव की एक सिक्योरिटी कंपनी कैप्टन कपूर एंड संस का ठेका है, जिसका साल का 11 लाख रुपए का बिल बनता है। एफसीआई के डिविशनल मैनेजर हर्ष हिनायना, अकाउंट मैनेजर अरुण श्रीवास्तव और सिक्योरिटी मैनेजर मोहन पराते सिक्योरिटी कंपनी से 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। बाद में पुराने बिल के 50 हजार और नए बिल के 70 हजार रुपए में बिल पास करना तय हुआ, जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसी ने मामले की शिकायत सीबीआई के एन्टी करप्शन से की। शिकायत मिलते ही सीबीआई हरकत में आई और भोपाल में तीनों अधिकारियों और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इन अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद जब इनके घरों पर रेड हुई तो तीनों अधिकारियों के घर से कुछ नहीं मिला लेकिन बाबू किशोर मीना के घर से कैश जेवरात और नॉट गिनने की मशीन मिली। किशोर ने पैसे और जेवरात अलमारी और एक लॉकर में छिपा रखे थे। इसके अलावा सीबीआई को घर से एक डायरी भी मिली है, जिसमे पैसों का हिसाब किताब लिखा हुआ है तो साथ ही किस्से कितनी रिश्वत ली ये भी दर्ज है। सीबीआई अभी इस मामले में कार्रवाई कर रही है। अनुमान है कि इन लोगों और भी बड़े घपले किये है, जिसके चलते इनसे पूछताछ भी की जाएगी और ऐसी उमीद है कि आगे और भी इस मामले में खुलासे होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS